West Bengal

मेछोग्राम मेले में दर्दनाक हादसा, लारी की चपेट में आकर दो की मौत

Paschim Medinipur
Accident
Pashkuda lori

पश्चिम मिदनापुर/पांशकुरा, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । हावड़ा–खड़गपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रविवार देर रात एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मेछोग्राम में लगे मेले के बीच अचानक एक लोरी घुस आई और कई दुकानों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेले में देर रात तक रौनक थी। व्यापारी अपने सामान समेट रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही तेज रफ्तार लारी अचानक नियंत्रण खोकर मेले के भीतर जा घुसी। कई दुकानों को टक्कर मारते हुए लोरी ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घायल दस लोगों को तुरंत पांशकुरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक संभवतः नशे की हालत में था, जिसके चलते वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर बिना पर्याप्त यातायात नियंत्रण और सुरक्षा इंतजाम के इस तरह मेले का आयोजन खतरनाक है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top