CRIME

सिरसा: कालांवाली कस्बे में नशे की ओवरडोज से दो की मौत

सिरसा, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के कस्बे कालांवाली में नशे की ओवरडोज से दो लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन में गांव दादू व गांव कालांवाली में दो लोगों की नशे से मौत होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि गांव दादू का बलविंदर सिंह नशे के इंजेक्शन के साथ शुक्रवार सुबह मृत पड़ा हुआ मिला। मृतक के बेटे जगसीर का आरोप है कि उसके पिता को नशा दिया जाता था। जिस कारण उसकी मौत हुई है।

कालांवाली पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर चार लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह गांव कालांवाली में रवि कुमार ने अपनेे घर पर नशे की ओवरडोज ले ली और उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे तो उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

कालांवाली थाना प्रभारी सुनील ने बताया कि नशे को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। पुलिस लगातार नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

गांव दादू व गांव कालांवाली के दोनों अलग-अलग मामलों में पुलिस ने उनके परिजनों के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस लगातार मामले की गहनता से जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

मेडिकल स्टोर सील, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कालांवाली क्षेत्र में नशे की ओवरडोज से हुई मामले मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव लकड़ावाली स्थित एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। साथ ही पुलिस ने मामले में वांछित आरोपी गुरदास सिंह को गिरफ्तार किया है।

कालांवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तारा सिंह निवासी गदरना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। तारा सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका भतीजा प्रगट सिंह की अधिक नशे के सेवन से मौत हो गई। जिस पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर दो आरोपियों हरप्रीत सिंह व अमरीक सिंह निवासी गदराना को गिरफ्तार कर लिया है जो कि लकड़ावाली में मेडिकल स्टोर का संचालक है। आरोपी के मेडिकल से ही नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए थे। उन्होंने बताया कि औषधि नियंत्रक अधिकारी केशव वशिष्ठ को साथ लेकर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top