बेतिया, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला लौरिया के गोनौली डुमरा पंचायत के निवासी राजू राम तथा मझौलिया के सरिसवा में महछी गांव निवासी कृष्णा प्रसाद की मौत अलग-अलग घटनाओं में शनिवार काे करंट लगने से हो गयी।
राजू राम की मौत खेत में पानी पटाने के दौरान मोटर को तार से जोड़ने के क्रम में हुई है, जबकि कृष्णा की मौत घर के निर्माण के लिए पीलर लगाने के लिए छड़ को खड़ा करने के दौरान विद्युत तार के संपर्क में आने से हुई।
राजू राम गांव के एक व्यक्ति के खेत में पटवन करने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान वे करंट की चपेट में आ गए। उन्हें ग्रामीणाें ने जख्मी हालत में लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं महछी गांव निवासी कृष्णा को शनिवार की सुबह में छड़ खड़ा करने के दौरान करंट लग गया। परिजन उन्हें लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
