HimachalPradesh

शिमला में खाई में गिरी पिकअप, दो मरे

Accident

शिमला, 30 जून (Udaipur Kiran) । शिमला जिला के सुन्नी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई। यह हादसा बीती देर रात जलोग से किंगल मार्ग पर गलू नामक स्थान के समीप हुआ, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

पुलिस को सोमवार सुबह चौकी जलोग के माध्यम से हादसे की सूचना मिली। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि हादसा रात के समय हुआ और क्षेत्र सुनसान होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी।

मौके पर तलाशी अभियान के दौरान दो शव बरामद किए गए। इनकी पहचान प्रेमचंद (40 वर्ष) पुत्र भीमीराम और दिनेश (36 वर्ष) पुत्र स्व. तेजराम के रूप में हुई है। दोनों निवासी गांव गढ़ेरी तहसील सुन्नी जिला शिमला के रहने वाले थे।

हादसे में पिकअप वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन का नंबर अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top