
नाहन, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में ट्राले और कार की जोरदार टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। ये हादसा गत रात्रि उपमंडल के सूरजपुर क्षेत्र में हुआ।
पुलिस के अनुसार ट्राला नंबर एचआर 58सी-7257 और एक आल्टो कार नंबर एचपी 17बी-0515 के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार 3 युवकों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान साहिल (22) पुत्र भूरा निवासी जगतपुर और अब्दुल मलिक (22) पुत्र गुलफाम निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।तीनों युवक एक आल्टो कार में सवार थे। रात्रि के समय अचानक सामने से आ रहे ट्राले ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी।
हादसे के बाद ट्राला चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्राले को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसकी तलाश जारी है। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर