Uttrakhand

चमोली के आपदाग्रस्त नंदानगर में दो शव बरामद, आठ अभी लापता, खोज व बचाव अभियान जारी

देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र के कुंतारी व धरमा क्षेत्र में लापता 10 लोगों में से दो लोगों के शव बरामद हाे गए हैं। बचाव दल अन्य आठ लाेगाें की तलाश में लगी है।

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार सुबह तड़के लगभग 3 बजे तहसील नंदानगर अंतर्गत ग्राम कुन्तारी लगा सरपाणी गांव में अतिवृष्टि के बाद मलबा आने से दस व्यक्ति लापता हाे गए थे और दाे भवनों के क्षतिग्रस्त हुए गए थे। खोज एवं बचाव टीमों ने मलबे से दाे शव बरामद किये हैं। जिनकी पहचान जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम, उम्र 70 वर्ष और नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बचाव दल ने लगभग एक साै ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

नंदानगर की दूसरी घटना में ग्राम-धुर्मा में अतिवृष्टि से मोक्ष नदी का जलस्तर बढने से दाे व्यक्ति लापता व 8 से 10 भवनों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई थी। क्षतिग्रस्त भवन के मलबे से एक गाय व दाे भैंस को जीवित निकाला गया। अन्य की खाेज चल रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top