HEADLINES

उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद से 15 लाेग लापता, दो शव बरामद

देहरादून, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में विनाशकारी आपदा के बाद 15 लाेगाें के लापता हाेने की सूचना मिली है, जबकि वहां

से दाे शव निकाले जा चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत और बचाव कार्य के अलावा बंद पड़ी सड़काें पर यातायात सुविधा बहाल करने के लिए युद्धस्तर का अभियान चलाया जा रहा है।

बुधवार काे राज्य के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि धराली आपदा के बाद अभी 15 लोगों के लापता होने की सूचना मिली है, जबकि दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशन में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। सड़कों को खोलने के लिए लगातार मौके पर टीमें कार्य कर रही हैं। खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के साथ ही बचाव दलों व उपकरणों को आवश्यक स्थानों तक पहुंचाने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद धराली में मौजूद बचाव दलों ने राहत और बचाव कार्य मंगलवार से ही शुरू कर दिए थे। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top