RAJASTHAN

कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

Rain Jaipur

जयपुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को जयपुर सहित करीब 16 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश सिरोही में 47 मिमी दर्ज की गई। बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। भीलवाड़ा की कोठारी नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। सिरोही में नेशनल हाईवे (दिल्ली-गुजरात) पर पानी भर गया है। इससे दिल्ली से कांडला (गुजरात) जाने वाला रूट बाधित हुआ है। सिरोही में मूंगथला के आगे पुलिया बह गई। इससे रेवदर-आबूरोड का रास्ता बंद हो गया है। बूंदी के भीमलत एरिया में नाला पार करते समय युवक बाइक सहित बहने लगा तो लोगों ने उसे बचा लिया। वहीं मौसम विभाग ने 23 और 24 जून को जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को सिरोही, राजसमंद, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़ सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। शनिवार को सिरोही के माउंट आबू में 190 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बूंदी में पिछले 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते दो दिन में ही बूंदी के सभी छोटे-बड़े 28 बांध लबालब हो गए।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश तथा कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी दर्ज की गई। 23-24 जून को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियां में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी या अतिभारी बारिश होने की संभावना है। 23 जून को कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राज के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 25-27 जून के दौरान आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी दिनों में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण पूर्वी राजस्थान में पुनः 27 जून से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश, दिनभर उमस से परेशान रहे लोग

जयपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी भर गया। शाम को करीब एक घंटे तक तेज बारिश का दौर चला। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे। वहीं सुबह से बादलों के बीच से धूप की आंखमिचौली देखने को मिली। इससे उमसभरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे। जयपुर के दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में 1.7 और न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर का अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया।

बारिश की बेरुखी से पश्चिम राजस्थान के 5 शहरों का पारा 40 पार

बारिश की बेरुखी के चलते पश्चिम राजस्थान के 5 शहरों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.9 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर, चूरू, जैसलमेर और लूणकरणसर का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया।व

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top