Jharkhand

अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में एनआईए का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सामूहिक तस्वीर
कार्यक्रम की तस्वीर

रांची, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय (आईटीएस) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड पुलिस अधिकारियों को आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच और मुकदमे चलाने के बारे में खास तौर पर प्रशिक्षित करना है। इस प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में आईजी प्रशिक्षण और एसपी अजय कुमार सिन्हा और एनआईए रांची के एसपी वैभव सक्सेना मौजूद रहे।

इस कार्यशाला में कुल 56 पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं। इनमें भारतीय पुलिस सेवा के तीन प्रशिक्षु अधिकारी, झारखंड पुलिस सेवा के 13 प्रशिक्षु अधिकारी, राज्य के अलग-अलग जिलों में तैनात 31 पुलिस उपाधीक्षक, 4 पुलिस निरीक्षक और 5 पुलिस अवर निरीक्षक शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top