
-पूर्व सैनिकों के लिए 18 रोजगार मेले होंगे आयोजित
प्रयागराज, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूर्व सैनिकों को नागरिक कार्यबल में पुनः शामिल करने हेतु सशक्त बनाने और समर्थन देने की एक ऐतिहासिक पहल के तहत, पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर), पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (एमओडी) 16-17 सितम्बर को कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज, यूनिवर्सिटी रोड, लखनऊ में विशेष रूप से पूर्व सैनिकों के लिए एक रोजगार मेला आयोजित कर रहा है।
डीजीआर वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर पूर्व सैनिकों के लिए 18 रोजगार मेले आयोजित करेगा, जिनमें से 4 रोजगार मेले पहले ही प्रभावी और सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। यह रोजगार मेला भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के पूर्व सैनिकों को सुरक्षा, आईटी, प्रशासन, लॉजिस्टिक्स, स्वास्थ्य सेवा, प्रशासन और इंजीनियरिंग सहित विविध क्षेत्रों के कॉर्पोरेट और उद्योग जगत के अग्रणी नियोक्ताओं से जोड़ने के लिए एक समर्पित मंच के रूप में कार्य करेगा।
उक्त जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर व पीआरओ देबर्थो धर ने दी। उन्होंने बताया कि यह पहल पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और कल्याण के प्रति पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (एमओडी) की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह सुनिश्चित करते हुए कि उन्हें उनके अनुशासन, नेतृत्व और तकनीकी विशेषज्ञता के लिए मान्यता मिले। ऐसे कौशल जिन्हें नागरिक रोजगार बाजार में अत्यधिक महत्व दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों को उन भर्ती कर्ताओं के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा जो पूर्व सैनिकों द्वारा कार्यबल में लाए गए अनूठे मूल्य को समझते और सराहते हैं। रोजगार मेले के दौरान नियोक्ताओं के लिए साक्षात्कार और पूर्व-सूचीबद्ध उम्मीदवारों के चयन की योजना बनाने का प्रावधान होगा। नियोक्ता और पूर्व सैनिक www.esmhire.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए लिंक डीजीआर की वेबसाइट www.dgrindia.gov.in पर “रोजगार मेला“ बटन के अंतर्गत भी उपलब्ध है। पंजीकरण खुला है और पूर्व सैनिकों और नियोक्ताओं के लिए निःशुल्क है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
