Chhattisgarh

एनटीपीसी कोरबा में दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर संपन्न, छात्रों ने सीखी नेतृत्व और टीमवर्क की सीख

कार्यक्रम का फोटो

कोरबा, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में 21 एवं 22 नवंबर को दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान के लगभग 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग भावना और स्वावलंबन जैसे गुणों का विकास करना था।

शिविर की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू द्वारा ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुई। इसके बाद स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों ने छात्रों को विभिन्न स्काउट कौशल जैसे गांठें बनाना, प्राथमिक उपचार, टेंट निर्माण, मानचित्र अध्ययन, पथ संकेतों की पहचान और अन्य आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं।

शिविर में समूह-गतिविधियों का भी विशेष आकर्षण रहा। कैंप फायर कार्यक्रम में छात्रों ने समूह-गीत, सामूहिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने टीम वर्क और सामूहिक सहयोग की उत्कृष्ट मिसाल पेश की।

दूसरे दिन ‘सामुदायिक सेवा’ गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके अलावा स्काउट-गाइड के छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया। शिविर के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्काउट-गाइड प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्राचार्य एसके साहू ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। शिविर को सफल बनाने में सभी स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों और विद्यालय के स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दो दिवसीय यह शिविर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी