Jammu & Kashmir

क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न

क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू में दो दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव संपन्न

जम्मू, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू ने निम्म्स यूनिवर्सिटी, जयपुर के सहयोग से 14 और 15 जुलाई एक दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्कूल ऑफ साइंसेज़, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू में आयोजित किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव का उद्देश्य युवा महिला स्नातक व परास्नातक छात्राओं के लिए करियर के नए अवसर सृजित करना था, जो विश्वविद्यालय की महिला सशक्तिकरण और व्यावसायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्लेसमेंट प्रक्रिया का नेतृत्व निम्म्स यूनिवर्सिटी और निम्म्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने किया, जिनमें नर्सिंग सेवा निदेशक दीपक कुमार गुप्ता और डॉ. गिर्राज सैनी शामिल थे।

इस ड्राइव के अंतर्गत क्लस्टर यूनिवर्सिटी की 25 प्रतिभाशाली छात्राओं का चयन फीमेल एडमिशन काउंसलर पद के लिए किया गया। चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 3.0 लाख रूपये का वेतन पैकेज, साथ ही जयपुर में निशुल्क भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की गई जिससे यह अवसर न केवल व्यावसायिक बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी लाभकारी बन गया। प्रोफेसर के.एस. चंद्रशेखर, कुलपति, क्लस्टर विश्वविद्यालय जम्मू ने एक औपचारिक समारोह में चयनित छात्राओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर छात्राओं की उपलब्धि और विश्वविद्यालय की रोजगार उन्मुख पहल का उत्सवपूर्वक स्वागत किया गया।

यह प्लेसमेंट ड्राइव प्रो. डी.एस. मनहास, निदेशक प्लेसमेंट सेल के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। यह पहल विश्वविद्यालय की अकादमिक और औद्योगिक जगत के बीच सेतु स्थापित करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और एक ऐसा वातावरण सृजित करती है जहाँ छात्राएं अपने करियर को नयी ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रेरित होती हैं। यह कार्यक्रम नारी शक्ति, कौशल विकास और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम रहा।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top