
नागदा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोद्धिक दिव्यांजनों के संगठन सेल्फ एडवोकेटस फोरम ऑफ इंडिया (साफी) को दो दिवसीय 8वां राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार से उज्जैन जिले के नागदा में स्नेहकुंज गार्डन में होगा। अधिवेशन में देश के 18 राज्यों से 250 से अधिक बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगजन और उनके प्रशिक्षक भाग लेंगे। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार दिव्यांगजन आयुक्त डॉ. एस गौविदराजन होंगे।
समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नाटक के राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत शिरकत करेंगे। यह आयोजन लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह और मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्व विद्यालय हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।
गौरतलब हैकि दिव्यागजनों के विकास और उनके स्वालंबन के क्षेत्र में कार्यरत संस्था स्नेह उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति से पुरस्कृत है। स्नेह के संस्थापक पंकज मारू और साफी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित पटले ने संयुक्त रूप से बताया साफी संगठन देश में बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग व्यक्तियों का एक मात्र पंजीकृत संगठन है। यह संगठन राष्ट्रीय संमन्वयक पीएस बुरडे (मुंबई) के मार्गदर्शन में 31 राज्यों में बौद्धिक दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहा है।
पंकज के अनुसार अधिवेशन की थीम आवाज उठाना और साथ मिलकर समावेशी समुदाय का निर्माण करना है। इस विषय पर कार्यक्रम में अभिमतों का आदान-प्रदान होगा।साथ ही संगठन की वार्षिक आम बैठक, ओपन हाउस, राज्यों में जारी विभिन्न परियोजनाओं की रिपोर्ट पर चर्चा होगी। गतिविधियों के माध्यम से टीम निर्माण, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सरोकार विषयों पर अधिवक्ता अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगेे। प्रतिभा प्रदर्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समापन के दिन रविवार को राज्यपाल डॉ. गेहलोत के आतिथ्य में राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान के निदेशक मेजर डॉ. बीवी रामकुमार के द्धारा परिवार के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कैलाश सनोलिया
