Chhattisgarh

नई दिल्ली में दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन आज से, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम होंगे शामिल

कृषि  मंत्री  राम विचार नेताम

रायपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली के पूसा स्थित भारत रत्न सी. सुब्रमण्यम सभागार में आज साेमवार और 16 सितंबर से दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन -‘रबी अभियान 2025‘ का आयोजन होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के कृषि विकास एवं कल्याण मंत्री राम विचार नेताम शामिल होंगे। मंत्री नेताम इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के हित में लिए गए निर्णयों, नीतियों और विकास कार्यो के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी देगें।

उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों और राज्यों के प्रतिनिधी शामिल होंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान की अध्यक्षता में होने वाले इस आयोजन में राज्यों के कृषि मंत्री, आईसीएआर के महानिदेशक, कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top