धुबड़ी (असम), 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिलांतर्गत चापर के नाथपारा के लोगों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर भक्ति की लहर दौड़ रही है। इस मौके पर एक विशेष प्रकार का आयोजन हुआ, जिसमें आज लोग एक-दूसरे को कीचड़ में सराबोर करते नजर आए।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बहलपुर के नाथपारा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय कार्यक्रम के साथ नंदोत्सव आयोजित होता है। नंदोत्सव के मद्देनजर हर वर्ष आयोजित होने वाला बोका भाओना (कीचड़ अभियन) समग्र क्षेत्र के लोगों के लिए एक आकर्षक कार्यक्रम है।
नंदोत्सव के मद्देनजर परंपरागत रूप से बोका भाओना आयोजित होता है। बच्चों से लेकर बड़े तक नाम प्रसंग गाते हुए बोका में लुतुरी-पुतुरी (कीचड़ में पूरी तरह से सराबोर) होकर आनंद के साथ उत्सव मनाते हुए मक्खन चोरी अर्थात बर्तन तोड़ने के खेल में भाग लेते हैं। परंपरा के अनुसार बोका खेल खेलने से विभिन्न प्रकार की त्वचा की बीमारियों से छुटकारा मिलने की मान्यता बतायी जाती है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
