HimachalPradesh

एनएसयूआई द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

एनएसयूआई द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

नाहन, 28 जून (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई जिला सिरमौर की नाहन इकाई द्वारा शनिवार काे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कांग्रेस पार्टी युवा नेता जयदीप शर्मा द्वारा किया गया। एनएसयूआई के मनदीप ठाकुर ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता का उदेशीय युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों से जोड़ना है। इसी को लेकर यह आयोजन किया गया है और साथ ही युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच भी प्रदान करना है। इस कबड्डी प्रतियोगिता में जिला सहित पड़ोसी राज्यों से भी लगभग 30 टीमें भाग ले रही हैं और यह प्रतियोगिता केवल लड़कों के लिए आयोजित की गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top