Sports

हैविट मुस्लिम कॉलेज में दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया हुनर

हैविट मुस्लिम कॉलेज में दो दिवसीय जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता के समापन पर उपस्थित अतिथि।

मुरादाबाद, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । हैविट मुस्लिम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को दो दिवसीय जनपदीय विद्यालयीय जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने दांवपेच के बीच न सिर्फ विरोधी खिलाड़ी को चकमा दिया बल्कि अपने शातिर दांव से विरोधी को चित कर जीत भी हासिल की।

स्कूल के प्रबंधक मुफ्ती आजम ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि जूडो केवल जीत और हार का खेल नहीं बल्कि आत्मविश्वास और खेल भावना का पाठ है। विशिष्ट अतिथि शाकिर अली, प्रधानाचार्य शशि आर्या ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मेहंदी हसन, महेश सैनी, भास्कर राघव, नीति पाल, शिवि गुप्ता, उर्वशी गुप्ता, महेश चंद्र व संजीव कुमार आदि ने चयनकर्ता एवं निर्णायक की भूमिका निभाई। मंडलीय क्रीड़ा सचिव बंशबहादुर के अनुसार विजेता खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता में यह रहे विजेता :

अंडर-14 बालक वर्ग- ऐशप्रीत, श्रेष्ठ प्रताप सिंह, उदित कुमार सिंह, प्रतांश वार्ष्णेय, अभय चौहान, मो. अदनान, अरब, जावेद और मो. राहिल।

अंडर-14 बालिका वर्ग मानवी सिंह, समीक्षा, दिव्या, परी कश्यप, प्रतिज्ञा, मानवी, कनिका, वेदांती शर्मा, सारा बी, रौनक, कल्पना, रिद्धी शर्मा, फरहीन, महक और खुशी।

अंडर-17 बालक वर्ग मनमीत सिंह, विराट ठाकुर, मोइन, नकुल, मो. जैद, आशु सैनी, शुभम रावत, दक्ष चौहान, करन भान, आदित्य प्रताप सिंह, मो. फैज, आयुष, नकुल चौहान, अदनान अली, यश कुमार सैनी, अभिजीत विश्नोई, मो. जैद और पार्थ शर्मा।

अंडर-17 बालिका वर्ग खुशबू पाल, मानवीय, सोफिया परवीन, महर, मीनाक्षी, सुहानी राय, स्वाति, आयुषी, कविता, नैना, प्रख्यती, सायमा परवीन, निशी और जसप्रीत कौर।

अंडर-19 बालक वर्ग अभिषेक, निश्चल राय, अभिषेक दिवाकर, मो. समर, नियाम सैनी, मो. जीशान, लकी कुमार और साहिब।

अंडर-19 बालिका वर्ग प्रिया, आकृति, हिफ्जा, महक, मिसबाह खान, सदफ और खुशी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top