Uttrakhand

दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

परीक्षण करते हुए चिकित्सक

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय शांतिकुंज में गुुरुवार से दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि यह शिविर जनमानस की सेवा के लिए एक सराहनीय पहल है, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। डॉ. मंजू चोपदार ने बताया कि समय पर जांच और परामर्श अनेक बीमारियों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होता है।

चिकित्सालय प्रबंधन के अनुसार पहले दिन 290 मरीजों का परीक्षण किया गया। डॉ.हिमांशु पुना, डॉ. रमेश कुमार झा, डॉ. गोपीवल्लभ पाटीदार सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के प्रथम दिवस बीपी, शुगर, ईसीजी, पीएफटी, छाती की जांच एवं एक्स-रे जैसी विविध जांच सेवाएं निरूशुल्क प्रदान की गईं।

शिविर के दूसरे दिन 29 अगस्त को जिन लोगों को चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो, वे प्रातः 10 बजे शांतिकुंज स्थित जन्मशताब्दी चिकित्सालय पहुँच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त ले सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top