
जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शिक्षक संगठनों के दो दिवसीय जिला अधिवेशन शुक्रवार से शुरू हो गए। अलग-अलग संगठनों के अधिवेशन भी अलग-अलग जगह आयोजित हो रहे है।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय सम्मेलन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर में शुरू हुआ। संघ के जिला अध्यक्ष तुलसीराम सोनी व मंत्री कैलाशनारायण दाधीच ने बताया कि यह दो दिवसीय सम्मेलन रहेगा, जिसमें जोधपुर जिले के सभी ब्लॉकों से शिक्षक प्रतिनिधि भाग ले रहे। सम्मेलन के दौरान शैक्षणिक, प्रशासनिक और शिक्षक हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही शिक्षक समाज को सशक्त बनाने और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श होगा।
वहीं शारीरिक शिक्षकों का दो दिवसीय जिला स्तरीय अधिवेशन राजकीय अंध विद्यालय आंगनवा में शुरू हुआ। जोधपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार दो दिवसीय शारीरिक शिक्षकों के शैक्षिक सम्मेलन में शारीरिक शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है। खेल और खिलाडिय़ों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी। नए खेलों के नियमों की जानकारी खेल मैदानों की उपलब्धता के अनुसार खिलाड़ी तैयार करना, साथ ही खिलाडिय़ों की खुराक व प्रशिक्षण से संबंधित विचार विमर्श एवं शारीरिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं का ज्ञापन बनाकर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
