
हरिद्वार, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल परिसर में पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। 29 सितम्बर से शुरू होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन राज्यपाल लेफिटनेंट जनरल गुरमीत सिंह करेंगे। इस दौरान पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण व उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो.डा.अरूण त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे।
प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान ऋषिकुल परिसर के निदेशक प्रो.डीसी सिंह व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष प्रो.डा.के.के. शर्मा व सचिव प्रो.डा.आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन उद्धाटन के बाद वैज्ञानिक सत्र में देश विदेश के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
