Uttar Pradesh

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पूर्वांचल की दो बेटियां चमकीं

आतिफा हाफिज सम्मानित होते हुए
श्रेया सिंह

जौनपुर,13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की दो छात्राओं ने बॉयोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट शोध के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय और पूर्वांचल का नाम रोशन किया। लखनऊ स्थित हिन्द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ में आयोजित द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन वेलनेस कॉन – 2025 में एम.एससी. बॉयोटेक्नोलॉजी की छात्रा आतिफ़ा हफ़ीज़ को कोविड-19 और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु औषधि खोज पर आधारित उनके शोध एवं प्रभावशाली ऑरल प्रेजेंटेशन के लिए प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं, श्रेया सिंह को कैंसर रिसर्च और सेल डेथ मैकेनिज्म पर आधारित नेक्रोप्टोसिस से कोशकीय मृत्यु में BCL-2 प्रोटीन के प्रभाव पर उनके पोस्टर प्रेजेंटेशन के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया। यह उपलब्धि विभाग के शिक्षक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और 9 पद्मश्री सम्मानित विभूतियों की गरिमामयी उपस्थिति वाले इस प्रतिष्ठित मंच पर हासिल हुई। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की यह दोहरी सफलता न केवल शिक्षा और शोध के उच्च मानकों को दर्शाती है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का प्रतीक है। छात्राओं की उपलब्धि पर सोमवार कुलपति डॉ. वंदना सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top