
जयपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई ) ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सऊदी अरब से आए यात्री के अंडर गारमेंट से दो करोड़ का सोना जब्त किया है। यात्री के अंडरवियर से पेस्ट के रूप में छिपाया गया 1.949 किलो सोना बरामद किया। मौके पर ही डीआरआई ने यात्री को गिरफ्तार किया और बाद में कोर्ट में पेश कर आरोपित को जेल भेज दिया।
डीआरआई से मिली जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि एक यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से तस्करी का सोना लेकर आया जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आ रहा है। जिस पर डीआरआई टीम के अधिकारियों की ओर से जयपुर एयरपोर्ट पर संदिग्ध पर नजर रखी गई। इस दौरान डीआरआई टीम ने एक यात्री को पकड़ा। जो जेद्दा सऊदी अरब से जयपुर आया था। जांच के दौरान उसके अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया गया सोना बरामद हुआ। यह सोना विदेशी मूल का था और जिसका वजन करीब 1.949 किलोग्राम और बाजार मूल्य लगभग 2.18 करोड़ रुपये आंका गया। डीआरआई टीम ओर से शनिवार को आरोपित यात्री को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपित यात्री को जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
