
पानीपत, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत जिले की सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नूरवाला की दीनानाथ कॉलोनी में बीती नाै सितंबर की रात घर के बाहर फायरिंग करने के दो आरोपियों को मंगलवार देर शाम को अवैध हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 5 देसी पिस्तौल, छह कारतूस और एक खोल बरामद हुए है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना तहसील कैंप में दीनानाथ कॉलोनी के मोहन उर्फ शिव ने पुलिस को बताया कि
वह 9 सितंबर की रात घर पर परिवार सहित सो रहा था। रात करीब 12 बजे किसी ने घर की बेल बजाई। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह डर के मारे घर के बाहर नहीं निकले। सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो दो अज्ञात युवक उनके घर पर गोली चलाते नजर आ रहे है।
एक गोली मकान में भी लगी है। थाना तहसील कैंप में मोहन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ में जुटी थी। पुलिस टीम को मिली सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को सेक्टर 25 स्थित जिमखाना क्लब के पास खाली ग्राउंड से अवैध हथियारों सहित काबू किया।
आरोपियों की पहचान जावा कॉलोनी के आकाश व इंद्रा कॉलोनी के पिंकू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी आकाश के पास से 3 देसी पिस्तौल, चार कारतूस व आरोपी पिंकू के पास से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूसरौ और एक खोल बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया उन्होंने जबरन वसूली का दबाव बनाने के मोहन के घर के बाहर गली में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
