CRIME

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक निर्माणाधीन मकान से चोरी किया हुआ 25 किलो तांबे की तार, अवैध हथियार आदि बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय प्रवीन रंजन ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस तिलपता गोल चक्कर के पास बीती रात को चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया। बदमाश रुकने की बजाए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अनुज (21) पुत्र दीनदयाल निवासी जनपद मेरठ तथा सलाउद्दीन (22) उर्फ टिल्लू पुत्र जहीरूद्दीन निवासी जनपद मेरठ के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने दो अवैध तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल तथा एक मकान से चोरी किए हुए 25 किलोग्राम कॉपर की तार बरामद की है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वे निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार आदि चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ के विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top