Delhi

मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने द्वारका जिले के छावला इलाके में बीती देर रात मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। पकड़े गए बदमाशों की पहचान राज नगर पार्ट 2 पालम निवासी कैलाश उर्फ भोला (20) और सुल्तानपुरी निवासी दीपक उर्फ ​हड्डी (21) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात क्राइम ब्रांच आरके पुरम की टीम को छावला इलाके में कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया। अंधेरे में बदमाश जैसे ही आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी।

बदमाशों की तरफ से फायरिंग शुरू होने के बाद जवाबी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने भी फायरिंग की। इस घटना में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पैर में गोली लगने के बाद बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घायल हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक हड्डी और कैलाश के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार बदमाशों की तरफ से नौ राउंड गोली चलाई गई। जबकि पुलिस की तरफ से पांच राउंड।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए बदमाशों ने 27 मार्च को एक पुलिसकर्मी पर गोली चलाई थी। इसके बाद से उनकी तलाश की जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top