नई दिल्ली, 2 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानकर उसकी बाइक लूट ली थी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सहारनपुर उप्र निवासी इंतेज़ार कुरैशी (46) और दिल्ली के बुद्ध विहार निवासी कृष्णा झा उर्फ किशन (31) के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो देशी कट्टे, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। जांच में बाइक मोती नगर इलाके से चोरी की निकली।
पुलिस के अनुसार कृष्णा झा पहले से हत्या के प्रयास, डकैती समेत 12 मामलों में शामिल रहा है जबकि इंतेज़ार के ऊपर तीन मामले दर्ज है। पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने रविवार को बताया कि 26 फरवरी को उत्तरी जिला पुलिस की जगुआर टीम कश्मीरी गेट से बुराड़ी फ्लाईओवर तक पेट्रोलिंग पर निकली थी। उसी दौरान वजीराबाद फ्लाईओवर के पास उन्हें कुछ संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने पीछा करना शुरू किया और भलस्वा सर्विस लेन के पास उन तीनों बदमाशों को रोक लिया। इनमें से एक बदमाश मौके से फरार हो गया। अन्य दो बदमाशों ने जब खुद को पुलिसकर्मियों से घिरा हुआ देखा तो कांस्टेबल दिनेश पर पिस्तौल तानकर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।
डीसीपी के अनुसार शनिवार रात जिले की स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि जिन बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानी थी, वे मुखर्जी नगर के आईटीआई के पास तारा चौक के पास आने वाले है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया और बदमाशों को आता देख रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों भागने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और उन्हें पुलिस ने धर दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
