
अररिया 13 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
नेपाल के झुमका जेल से फरार दो अपराधियों को जिले की बथनाहा थाना पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार गया। जबकि पुलिसिया कार्रवाई के दौरान एक अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया।जानकारी सोमवार को फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने दी।
कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बीती मध्य रात्रि बथनाहा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर श्यामनगर कजरा मोड़ के पास बेचने की योजना में है। सूचना पर बथनाहा थानाध्यक्ष ने एसपी अंजनी कुमार और एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को जानकारी दी।जिसके बाद एसपी ने फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।जिसमें बथनाहा थाना पुलिस के साथ चुनाव की ड्यूटी में आए सीएपीएफ के जवानों को शामिल किया गया।
सूचना के सत्यापन को लेकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक बदमाश अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर पुलिस को देखते ही भाग निकला। जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस की ओर से पकड़ गए मोटरसाइकिल को लेकर कागजात की मांग की गई तो किसी तरह का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मौके पर गिरफ्तार पिंटू यादव के पास से चोरी की लाल रंग की अपाची, उमेश मेहता के पास से काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जबकि फरार हुए अनिल यादव के पास से एक नेपाली नंबर की होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार तीनों नेपाल के हैं और पिछले दिनों जेन जी आंदोलन के क्रम में नेपाल के झुमका जेल से फरार हुए थे।
गिरफ्तार अपराधियों में नेपाल सुनसरी जिला के देवानगंज थाना क्षेत्र के कप्तानगंज वार्ड संख्या चार के 29 वर्षीय पिंटू कुमार यादव पिता विद्यानंद यादव,28 वर्षीय उमेश कुमार मेहता पिता कृष्णमोहन मेहता हैं।जबकि फरार हुए अपराधी देवानगंज के सिनवारी वार्ड संख्या 7 के अनिल यादव पिता सत्यनारायण यादव हैं। नेपाल के झुमका जेल से फरार हुए ये अपराधी नरपतगंज प्रखंड के अचरा गांव में अपनी बहन के घर पर रह रहे थे।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में भारत और नेपाल के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना करने को स्वीकार किया और कहा कि भारत से चोरी की गई बाइक नेपाल में और नेपाल से चोरी की गई बाइक भारत में नंबर प्लेट बदल कर बिक्री का काम करते हैं। बरामद चोरी की तीन मोटरसाइकिल में अपाची मोटरसाइकिल को बथनाहा के वीरपुर चौक से 10 अक्टूबर को,पल्सर मोटरसाइकिल को सुपौल के बीरपुर से 12 अक्टूबर को और होंडा मोटरसाइकिल को नेपाल से चोरी करने की बात कही।
छापामारी दल में बथनाहा थानाध्यक्ष राजवीर कुमार साहू,एसआई श्यामली कुमारी,एएसआई राजीव कुमार, बथनाहा सशस्त्र बल के जवान और सीएपीएफ के जवान मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
