Bihar

मोतिहारी शहर से दो पिस्टल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बरामद पिस्टल व गिरफ्तार अपराधी

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर दो युवकों को दो आर्म्स और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया है कि सूचना के आधार पर स्टेशन के नजदीक से एक युवक को एक पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त युवक अमित कुमार हरसिद्धि थाने के बेरियाडीह का निवासी बताया गया है। वहीं पुलिस ने चांदमारी में एक जनरल स्टोर में छापेमारी कर सीतामढ़ी रीगा थाना क्षेत्र के भोरा वीरता टोला निवासी मोहन बैठा को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाशी लेने के बाद उसके पास से एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बताया गया है कि मोहन बैठा के विरुद्ध नगर थाने में एक मामला दर्ज है। जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।छापेमारी टीम में नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top