Haryana

पानीपत से दो चचेरे भाई हुए लापता, मामला दर्ज

लापता हुए दोनों के फाइल फोटो

पानीपत, 21 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत की कॉलोनी आजाद नगर से दो नाबालिग चचेरे भाई संदिग्ध हालात में लापता हो गए। दोनों एक-दूसरे से मिलने के लिए घर पर गए थे। कुछ ही देर बाद अचानक गायब हो गए। जब परिजनों को दोनों के लापता होने की सूचना मिली तो दोनों के परिजन उनकी तलाश में जुट गए काफी तलाश के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर खोज शुरू कर दी है।

आठ मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में महिला गुड्डी ने बताया कि वह पानीपत के आजाद नगर में रह रही हैं। उनका 14 साल का बेटा गौरव 19 जून को अपने 15 साल के भतीजे हिमांशु से मिलने आया था। गुड्डी ने बताया कि उस दिन उसका पति काम पर गया हुआ था, तभी दोनों लड़के अचानक गायब हो गए जिनकी परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन वे कही नहीं मिले। आस-पड़ोस, रिश्तेदारियों और उनके दोस्तों से भी पूछा, लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। गुड्डी ने बताया कि गौरव आठवीं पास और हिमांशु नाैवीं पास है। पुलिस ने शनिवार को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top