Uttar Pradesh

बेतवा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

बेतवा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

हमीरपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जलालपुर गांव के पास बह रही बेतवा नदी में रविवार को नहाने के लिए गए दो बच्चे पानी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को खोज कर पानी से बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बांदा जिले के बिसंडा गांव निवासी रज्जू तिवारी का 19 वर्षीय पुत्र आयुष तिवारी अपने मामा के घर कुछ दिन पहले भेंडी गांव आया हुआ था। रविवार दोपहर आयुश तिवारी अपने मामा बबलू तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र पार्थ के साथ भेड़ी जलालपुर के पास बह रही बेतवा नदी में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान आयुष तिवारी पानी में डूबने लगा। इसी दौरान जब पार्थ ने डूबते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। इसी बीच दोनों बच्चे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो हड़कम्प मच गया।

सूचना पर पहुंचे सीओ सरीला राजकुमार पांडे, एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता और पुलिस बल ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। सीओ सरीला ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।——————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top