
मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मड़िहान थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर में 35 वर्षीय संजय सिंह और 18 वर्षीय नान्हक की मौत हो गई। वहीं, बच्चों अजीत (10) और आकाश (8) को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, संतनगर थाना क्षेत्र के बभनी थपनवा गांव निवासी रामललित के पुत्र अजीत व आकाश नवरात्र के प्रथम दिन से अपने नानी के घर रामलीला देखने गए थे। दशहरे के दिन रामललित ने अपने 18 वर्षीय भांजे नान्हक को बच्चों को बाइक से घर वापस लाने के लिए भेजा था।
गुरुवार को दोनों बच्चे व नान्हक बाइक पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लालगंज-कलवारी मार्ग स्थित बेदौली गांव के पास सोनभद्र जिले के अरौली निवासी 35 वर्षीय संजय सिंह की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जोरदार टक्कर के कारण दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार सड़क पर गिर गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान ले जाया गया। चिकित्सकों ने नान्हक और संजय सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अजीत और आकाश का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया।
मड़िहान थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में दुर्घटना सामने से आ रही बाइक और पीछे से लौट रही बाइक की टक्कर के कारण हुई प्रतीत होती है। मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
सूचना पर पहुंचे मृतक संजय सिंह के साले ने बताया कि संजय विंध्याचल स्थित किसी कॉलेज के हॉस्टल में कर्मचारी थे और दशहरे की छुट्टी में घोरावल थाना क्षेत्र के भरौली गांव स्थित ससुराल में पत्नी सुनीता से मिलने जा रहे थे। उनके दो पुत्र हैं, उम्र तीन वर्ष और छह माह। मौत की खबर सुनते ही पत्नी अस्पताल पहुंची और पति के शव के पास बिलखते हुए अचेत हो गई, उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
