Haryana

नूंह में मकान ढहने से दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

फोटो : गांव रीठठ में मकान गिरने के बाद पड़ा मलबा

-एक ही कमरे में सो रहा था पूरा परिवार

नूंह, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नूंह जिले के गांव रीठठ में रविवार देर रात एक मकान भरभराकर ढह गया। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग मलबे के नीचे दब गए। मलबे में दबने के कारण 12 वर्षीय उमर और 7 वर्षीय नायरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नल्हड मेडिकल में भर्ती कराया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, नूंह जिले के गांव रीठठ निवासी सलीम खेतों में बने अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। रविवार-सोमवार की देर रात मकान की एक दीवार अचानक गिर गई। सलीम के पिता हाजी इकबाल का कहना है कि पिछले दो दिनों से बारिश हो रही थी जिसके कारण मकान कमजोर हो गया था।

हाजी इकबाल के अनुसार मकान के पीछे खाली खेत हैं, जिसमें बरसात का पानी भरा हुआ है। दीवार के गिरने से दो कमरों की छत टूटकर नीचे गिर गई। एक कमरे में सलीम का पूरा परिवार मलबे में दब गया। रात को अचानक हुए इस हादसे से गांव में हड़कंप मच गया तथा ग्रामीण मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने के कार्य में जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।

ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक 7 वर्षीय नायरा और 12 वर्षीय उमर की मौके पर ही मौत हो गई। सलीम और सलीम की पत्नी और एक 5 साल का लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। 5 वर्षीय लड़के की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया।

—-

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top