HimachalPradesh

लाहौल-स्पीति में पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत

कुल्लू, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में साेमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा थाना केलांग के तहत दालंग आर्मी कैंप में उस समय हुआ जब तीन बच्चे टैंक में नहाने उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा न होने के कारण दो बच्चे डूब गए।

मृतकों की पहचान प्रताप (10) और टोपींदर (12) निवासी नेपाल के रूप में हुई है। हादसे के समय बच्चों के माता-पिता खेतों में काम करने गए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने बताया कि बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top