Bihar

बारंडी नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

स्थानीय लोग

कटिहार, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । फलका थाना क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के चपरेला गांव स्थित मिलिक घाट बारंडी नदी में स्नान करने के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान मो. तौफीक (10) और नुजहत खातून (13) के रूप में हुई है, जो दोनों साकिन भरसिया पंचायत के मुंडा टोला वार्ड संख्या तीन के निवासी थे।

दोनों बच्चे पढ़ाई करने के बाद घांस काटने के लिए बहियार (खेत) गए थे। घांस काटने के बाद वे बारंडी नदी में स्नान करने लगे, जहां नुजहत खातून का पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए मो. तौफीक भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी डूब गया।

घटना की सूचना पाकर अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार और थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दल-बल के साथ मुंडा टोला पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। घटना की सूचना पाकर सांसद प्रतिनिधि तफसील आलम और समाजसेवी रंजीत पासवान भी घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। मृतक बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top