
उत्तरकाशी, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हर्षिल के जंगलों में क्यारकोटि के निकट दो बकरी पालकों की जलंधरी नदी में बहने की सूचना है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हर्षिल थाना से एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग, राजस्व विभाग व ग्रामीणों समेत दो खच्चर व दो पोर्टर की संयुक्त टीम खोजबीन के लिए रवाना हो गई है।
बता दें कि उत्तरकाशी भटवाड़ी तहसील के अन्तर्गत हर्षिल से करीब 14-15 किलोमीटर (पैदल मार्ग) क्यारकोटि के पास जलंधरी नदी के तट पर के इन दिनों हिमाचल, टिहरी, झाला, बगोरी के सयुक्त बकरी पालक रहते हैं। बताया जा रहा है कि दो पशुपालक नदी के प्रभाव में बह गए।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
