West Bengal

कसबा लॉ कॉलेज कांड में मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा पर दो और मुकदमे, अब तक 12 मामले दर्ज

मनोजीत

कोलकाता, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपित मनोजीत मिश्रा के खिलाफ दो और आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक उसके खिलाफ कुल 12 मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें मारपीट, छेड़छाड़ और हिंसा के आरोप शामिल हैं। पुलिस ने उसे मंगलवार को इन दो मामलों में भी गिरफ्तार किया। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मनोजीत के खिलाफ गेट पैटर्न तकनीक से जांच भी पूरी करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

विशेष सरकारी वकील विभास चटर्जी ने कहा कि यदि पुलिस ने 2023 से अब तक दर्ज 12 मामलों में समय रहते कार्रवाई की होती, तो आज लॉ कॉलेज में इतनी गंभीर घटना नहीं घटती। अदालत ने भी सवाल उठाया है कि इतने मामलों के बावजूद आरोपित के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।

कसबा थाने में दर्ज इन दो नए मामलों में से एक 2023 में मारपीट और छेड़छाड़ का है, जबकि दूसरा 2024 में हुई हिंसक झड़प से जुड़ा है। हालांकि, इन दोनों मामलों में पहले ही पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, इसलिए अदालत से मनोजीत को इन मामलों में जमानत मिल गई। आरोपित के वकील राजू गांगुली ने दावा किया कि मनोजीत राजनीतिक साजिश का शिकार हुआ है।

——

गेट पैटर्न टेस्ट के जरिए पहचान की तैयारी

इस मामले में पुलिस अब आरोपितों की पहचान के लिए ‘गेट पैटर्न टेस्ट’ कराने जा रही है। साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज में जो लोग नजर आए हैं, उनकी चाल-ढाल की तुलना आरोपितों की मौजूदा गेट से की जाएगी। सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि बुधवार को यह टेस्ट कराया जाएगा, जिससे आरोपितों की पहचान की पुष्टि की जा सके।

मनोजीत मिश्रा, कॉलेज के दो छात्र जायेब अहमद और प्रमित मुखर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top