Uttrakhand

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर दो-दो प्रत्याशी मैदान में

रुद्रप्रयाग, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

रुद्रप्रयाग। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। बृहस्पतिवार को दोनों पदों के लिए मतदान होगा और उसी दिन मतगणना कर विजयी प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। मंगलवार को जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए हुये दो नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई, जो सही पाये गये।

अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने खांकरा वार्ड से निर्वाचित सदस्य पूनम कठैत और कांग्रेस ने परकंडी वार्ड से विजयी सदस्य प्रीति पुष्पवाण को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए त्रियुगीनारायण वार्ड से विजयी हुये अमित मैखंडी ने अपना नाम वापस ले लिया। अब, उपाध्यक्ष पद के लिए चोपता वार्ड से जीते संपन्न नेगी और स्यूंर से जीती रितु आलोक नेगी मैदान में हैं।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि 14 अगस्त को दोनों पदों के लिए मतदान होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top