
अररिया, 25 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं बटालियन के विशेष छापेमारी टीम ने निरीक्षक प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में रामपुर उत्तर गांव में पप्पू कुमार के घर पर छापेमारी कर 137 ग्राम स्मैक के साथ नौ मोबाइल,एक हीरो स्कूटी और नगद 3340 रूपये बरामद किए।
मामले में पुलिस ने नशे के कारोबारी रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 8 के रहने वाले 25 वर्षीय पप्पू कुमार पिता देवनारायण बहरदार और 26 वर्षीय रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 3 के रहने वाले मो.अब्दुल पिता मो.मंजूर को गिरफ्तार किया।एसएसबी की ओर से यह कार्रवाई बीती मध्य रात्रि गुप्त सूचना पर की गई।हालांकि बाद में एसएसबी ने फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट के तौर पर अंचलाधिकारी पंकज कुमार को भी सूचना दी।जिसके बाद सीओ पंकज कुमार के साथ फारबिसगंज थाना से सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से तलाशी के क्रम में यह कामयाबी हासिल की।
कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार दोनों के पास से 137 ग्राम स्मैक,छह एंड्रॉयड फोन,दो कीपैड फोन,एक आईफोन,भारतीय नगद 3340 रूपये बरामद किए गए।स्मैक को लेकर रात में पहुंचे मो.अब्दुल के हीरो स्कूटी संख्या बीआर 38 यू 5925 भी जब्त किया।जब्त समानों की जब्ती सूची मजिस्ट्रेट सीओ पंकज कुमार के समक्ष बनाकर फारबिसगंज थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 546/25 धारा 8(सी),21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसएसबी जवानों और फारबिसगंज थाना पुलिस ने नशे के दोनों सौदागरों को भागने के क्रम में खदेडकर पकड़ा।छापेमारी में एसएसबी के निरीक्षक प्रवीण प्रभाकरक अलावा 13 अन्य जवान,श्वान दस्ता टीम,फारबिसगंज थाना के सब इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार गुप्ता और सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।दोनों गिरफ्तार नशे के सौदागरों को कांड दर्ज होने के बाद जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर