Bihar

बेतिया में 60 बोरी चोरी की यूरिया जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया में 60 बोरी चोरी की यूरिया जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

बेतिया, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बेतिया पुलिस जिला के लौरिया पुलिस ने आज की सुबह यूरिया की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 बोरी चोरी की यूरिया से भरी पिकअप (नं. BR 22 GB 9710) जब्त कर ली। यह कार्रवाई नियमित वाहन जांच के दौरान चटकन चौक, लौरिया-बगहा रोड पर की गई।

पुलिस ने आज बताया कि वाहन जांच के समय पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेज रफ्तार से भागने लगा। पीछा कर पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। मौके से चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया निवासी बिकाऊ कुमार (25), पिता जयश्री सहनी और भैरवगंज थाना क्षेत्र के त्रिमौनी निवासी बलवंत चौधरी (36 ), पिता स्व. लकी चौधरी के रूप में हुई।

पकड़े गए दोनों व्यक्ति यूरिया के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। मामले की सूचना कृषि विभाग को दी गई। प्रखंड कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला स्पष्ट रूप से यूरिया की कालाबाजारी और उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 व आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का उल्लंघन है।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जब्त यूरिया को पुलिस ने सुरक्षित रखा है और मामले की आगे जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top