
बांकुड़ा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बांकुड़ा जिले के बेलियातोड़ इलाके में मंगलवार सुबह दो निजी बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 30 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल बेलियातोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुबह से ही इलाके में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण सड़कें फिसलनभरी हो गई थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 10:30 बजे दुर्गापुर-बांकुड़ा और बांकुड़ा-कृष्णनगर रूट की दोनों बसें तेज रफ्तार में थीं। तभी बेलियातोड़ थाना अंतर्गत बनग्राम इलाके में बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य सड़क पर दोनों बसें आमने-सामने भिड़ गईं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्गापुर-बांकुड़ा रूट की बस पलटकर सड़क किनारे मैदान में जा गिरी। दूसरी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एक बस चालक के पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने बताया कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
