
जयपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 11 बीघा भूमि पर बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। वहीं नियमों का उल्लघंन कर बनाई गए दो भवनों को भी सील किया है।
उपमहानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-7 में गांधीपथ चित्रकूट सेक्टर नंबर-2 के भूखण्ड संख्या 2/11 में व्यवसायिक उपयोग के लिए बना गए 5 मंजिला बिल्डिंग की पुख्ता सीलिंग की गई। वहीं जोन-12 ग्राम दहमीकलां बगरू में ऑफिसर्स कॉलोनी के भूखण्ड संख्या 42 में व्यवसायिक उपयोग के लिए बनाए गए 4 मंजिला अवैध हॉस्टल को सील किया गया। इसके अलावा जोन-9 में यातायात पुलिस, नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान के तहत जगतपुरा 7 नंबर बस स्टेण्ड से एसकेआईटी रोड, सीबीआई फाटक से महल रोड एनआरआई. चौराहा तक दोनों तरफ सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। जोन-12 में स्थित ग्राम दहमीकलां बगरू में करीब 3 बीघा भूमि पर ”7-आर.जी.” के नाम से, जोन-14 में ग्राम पुरूषोत्तमपुरा उर्फ दादियां में करीब 6 बीघा भूमि पर और जोन-14 में अवस्थित ग्राम वाटिका निम्बडी रोड के खसरा नंबर 1976 में करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
