RAJASTHAN

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत

जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर ग्रामीण जिले के कालाडेरा थाना इलाके में बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सीओ गोविन्दगढ़ राजेश जांगिड़ ने बताया कि हादसा सोमवार दोपहर डेढ़ बजे कालाडेरा थाना क्षेत्र के दूध डेयरी के पास हुआ था। जहां कालाडेरा थाना क्षेत्र के हस्तेड़ा निवासी दो सगे भाई लालचंद कुमावत (40) और रामेश्वरलाल (45) किसी कार्य से चौमूं की ओर आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचित किया गया। वहीं पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top