Madhya Pradesh

शहडोल: ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत, एक को बचाने में गई दूसरे भाई की भी जान

ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत

शहडोल, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मुड़ना पुल के पास ट्रेन से कटकर दो भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद के बाद पति ट्रेन के सामने कूद गया। वहीं बचाने के लिए गए चचेरा भाई भी चपेट में आ गया। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है। जीआरपी पुलिस के मुताबिक मृतक पुरानी बस्ती निवासी सुरेश सोनी और सचिन सोनी थे। दोनों रिश्ते में भाई थे। पुलिस ने बताया कि मृतक सुरेश सोनी की शादी 20 अप्रैल को हुई थी। शादी के महज छह महीने बाद ही बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद से आहत सुरेश ने पत्नी को थाने में शिकायत करने से रोकते हुए धमकी दी कि वह ट्रेन के सामने कूद जाएगा। बताया जा रहा है कि पत्नी काे धमकी देने के बाद सुरेश सचमुच ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंच गया। वहीं सुरेश को बचाने की कोशिश में उसका चचेरा भाई सचिन सोनी भी पटरी पर जा पहुंचा। सुरेश को बचाने के प्रयास में सचिन ने उसे ट्रैक से उठाने की कोशिश की। इसी दौरान कटनी से शहडोल की ओर आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मालगाड़ी के चालक ने तत्काल स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची टीम ने गंभीर रूप से घायल सुरेश को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के लिए ले जाते समय उमरिया के पास रास्ते में ही सुरेश ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों और इलाके में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी आर.एम. झरिया ने बताया कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top