Jammu & Kashmir

डोडा ब्लास्ट केस में दो सगे भाई यूएपीए के तहत गिरफ्तार

जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

डोडा ब्लास्ट मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है। यह हाई-प्रोफाइल आतंकी केस करीब 30 साल पुरानी जड़ों से जुड़ा हुआ पाया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि मोहल्ला ड्रमरी, डोडा निवासी स्वर्गीय अब्दुल अहद अट्टू के बेटे जावेद हुसैन अट्टू (45) और मुजफ्फर हुसैन अट्टू (36) आतंकी गतिविधियों में संलिप्त हैं। आरोप है कि दोनों भाइयों ने इलाके में दहशत फैलाने और सुरक्षा बलों पर हमले की नीयत से अपने घर में ग्रेनेड छुपाया था। यह ग्रेनेड जावेद हुसैन के हाथ से छूटकर घर के आंगन में फट गया। धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इलाके में दहशत फैल गई।

इस घटना पर पुलिस स्टेशन डोडा में एफआईआर नंबर 211/2025 दर्ज की गई है और जांच की जिम्मेदारी डीएसपी मुख्यालय डोडा अजय आनंद को सौंपी गई है।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार इन आरोपियों का घर आतंकी गतिविधियों से नया नहीं है। वर्ष 1996 में भी इसी घर में सेना और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे जिनमें एक पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल्ला बहू और दूसरा स्थानीय आतंकी बशीर अहमद शामिल था। इस मामले में भी तत्कालीन मकान मालिक अब्दुल अहद इट्टू को गिरफ्तार कर कई साल जेल में रखा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा आरोपी भाइयों में से एक स्क्रैप और दुकानदारी से जुड़ा है जबकि दूसरा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। दोनों को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है कि कहीं और लोग इसमें शामिल तो नहीं हैं।

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top