Delhi

चोरी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार

नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ हजार रुपये और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अनस कुरैशी (25) और अदनान कुरैशी (22) के रूप में हुई है। दोनों भाई उसी इमारत की पांचवीं मंजिल पर रहते थे, जिसमें पीड़ित परिवार तीसरी मंजिल पर रहता है।

उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि शिकायतकर्ता मोहम्मद इमरान ने 24 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी तीसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट से रात में दो मोबाइल फोन और रुपये चोरी हुए है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने जांच में पाया कि इमारत का ग्राउंड फ्लोर रात में बंद रहता है, ऐसे में किसी बाहरी शख्स का तीसरी मंजिल तक पहुंच पाना मुश्किल था।

पुलिस ने शक की सुई उसी बिल्डिंग के निवासियों की ओर घुमाई। स्थानीय जानकारी और गुप्त सूत्रों से पता चला कि पांचवीं मंजिल पर रहने वाले दोनों भाई पहले भी छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों भाई के कमरे की तलाशी ली। तलाशी में उनके पास से चोरी का माल बरामद हो गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों ने कबूल किया कि वे अनाथ हैं और स्कूल छोड़ चुके हैं। नशे और शराब की लत पूरी करने के लिए वे चोरी-चकारी करते थे। वारदात वाली रात उन्होंने देखा कि तीसरी मंजिल के फ्लैट का दरवाजा खुला है और मौका पाकर उन्होंने नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top