
कांवड़ियों ने देखा तैरता हुआ शव
जींद, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला में हांसी ब्रांच नहर तथा किनाना ड्रेन से पुलिस ने सोमवार को दो अज्ञात शव बरामद किए हैं। एक मृतक के सिर में चोट का निशान है। जिसके चलते हत्या की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। सफीदों स्थित पानीपत रोड हांसी ब्रांच नहर पटरी के साथ लगे शिवर के कांवडि़यों की नजर सोमवार को नहर में तैरते शव पर पड़ी। जिस पर कावडियों ने शव को बाहर निकाल लिया और शव की सूचना पुलिस को दी।
मृतक के सिर में चोट का निशान था। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की हत्या हुई है। यह भी संभव हो सकता है कि व्यक्ति को ईंट या पत्थर सिर में लगा हो और उसकी मौत हो गई हो। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष है। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त संभव हो सके। शहर पीछे से बह कर नहर में पहुचा था। पुलिस ने मृतक के शव को शिनाख्त के लिए सफीदों के शव गृह में रखवा दिया है।
किनाना के निकट ड्रेन से गला सड़ा अज्ञात का शव बरामद
गांव किनाना के निकट कालवा-किनाना ड्रेन में सोमवार को लोगों ने शव को पड़ा देखा। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शव बुरी तरह गल तथा सड़ चुका था। कपड़े भी गायब थे। मृतक के गले में मनको की माला तथा हाथ पर धागा बंधा हुआ है। लंबे समय तक शव पानी में रहने के कारण उसकी दशा काफी बिगड़ी हुई है। मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
