
देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ढोंगियों के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस और खुफिया विभाग,एसओजी की संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार को देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रही दो बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आज जनपद देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दरम्यान पूजा विहार चन्द्रबनी क्षेत्र से 02 संदिंग्ध महिलाएं मिली, जिनसे गहनता से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों महिलाओं का बाग्लादेश की नागरिक होना प्रकाश में आया। दोनों महिलाओं की ओर से अवैध रूप से पश्चिमी बंगाल बार्डर से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करना स्वीकार किया गया। दोनों महिलाओं के पास से उनके बांग्लादेशी परिचय पत्र व परिवार रजिस्टर का विवरण बरामद किया गया, जिसके आधार पर दोनों अवैध बाग्लादेशी महिलाओं को नियमानुसार बाग्लादेश डिपोर्ट करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आपेरशन कालनेमि के अन्तर्गत एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में भी देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 05 बाग्लादेशी नागरिको को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया गया और 07 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। गिरफ्तार दो बांग्लादेशी महिला नागरिकों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए उनको डिपोर्ट किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां नि. मकान/होल्डिंग शहीद मिया कालोनी, ग्राम/गली तेर रतन पो. सिलहट सदर, सिलहट नगर निगम सिलहट बांग्लादेश।
-राशिदा बेगम पुत्री मौहम्मद उल्ला नि. ग्राम रामों थाना व जिला चटग्राम बांग्लादेश।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
