
फिरोजाबाद, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में छात्राओं से अश्लील हरकते करना और महिला से छेड़छाड़ करना दो युवकों को भारी पड़ा गया। पुलिस ने मिशन शक्ति टीम के साथ रविवार को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी।
सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करने के लिए मिशन शक्ति टीम अभियान चला रही है। इसी के तहत पुलिस ने सिरसागंज के अथाई टोला कस्बा निवासी करू उर्फ करूआ को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त सुभाष तिराहा कस्वा सिरसागंज के पास सड़क के किनारे खड़े होकर विद्यालय आने जाने वाली बालिकाओं को देखकर अश्लील हरकतें कर रहा था।
इसी तरह थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्रपाल सिंह ने मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ महिला से छेड़छाड़, मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में वांछित अभियुक्त राजपूताना मोहल्ला निवासी अनमोल को रेलवे पटरी के पास मौहल्ला मुरलीनगर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे में पुलिस को तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।——
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
