
कोलकाता, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । शनिवार रात मूचीपाड़ा इलाके में सड़क दुर्घटना को लेकर हुए विवाद के दौरान दुष्कर्मियों ने हवा में गोलीबारी कर सनसनी फैला दी थी। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने बाबुघाट बसस्टैंड से दो आरोपितों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने उनके पास से देशी पिस्तौल और ताजा कारतूस बरामद किए हैं । जांचकर्ताओं का प्राथमिक अनुमान है कि आने वाले पर्व-त्योहारों के मौसम में शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात साढ़े 12 बजे गोपनीय सूचना के आधार पर मैदान थाने की पुलिस ने बाबुघाट बसस्टैंड पर छापेमारी की। इसी दौरान आयुष झा और पीयूष गुप्ता नामक दो आरोपितों को हथियारों के साथ पकड़ लिया गया है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे देशी हथियार बनाकर उसकी तस्करी के इरादे से कोलकाता आए थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि शनिवार रात मूचीपाड़ा इलाके में हुई गोलीबारी में इन दोनों के शामिल होने के आशंका जताई गई है। इसके बाद दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मूचीपाड़ा और मैदान थाने की पुलिस इस मामले में संयुक्त जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
