CRIME

एक किलो 832 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने एक किलो 832 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मालदा निवासी शमीम अख्तर और नक्सलबाड़ी निवासी सुशील रॉय के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात नक्सलबाड़ी के स्टेशन पाड़ा इलाके में अभियान चलाकर दो ड्रग तस्करों को पकड़ा। जब उनकी तलाशी ली गई तो एक किलो 832 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि शमीम अख्तर मालदा से ब्राउन शुगर लेकर नक्सलबाड़ी में डिलीवरी करने पहुंचा था। पुलिस अभियान के दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चेयरमैन अरुण घोष खुद मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top